Friday , September 13 2024

ओरैया पुलिस कार्यालय ककोर मैं विदाई समारोह का आयोजन किया गया का

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*बिदाई समारोह-* आज दिनांक 25.09.2021 को को निम्न अधिकारी गणों का विदाई समारोह निरीक्षक ना0पु0 श्री तारिक खान, निरीक्षक ना0पु0 श्री सुधीर कुमार सिंह, निरीक्षक ना0पु0 श्री राजेश कुमार, निरीक्षक ना0पु0 श्री अशोक कुमार, निरीक्षक ना0पु0 श्री आलोक कुमार, निरीक्षक ना0पु0 श्री शशांक राजपूत, निरीक्षक ना0पु0 श्री अखिलेश कुमार, निरीक्षक ना0पु0 श्री देवेन्द्र सिंह जनपद औरैया, निरीक्षक ना0पु0 श्री अवधेश कुमार यादव प्रभारी मीडिया सेल औरैया, गैरजनपद स्थानान्तरण होने के अवसर पर पुलिस कार्यालय ककोर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम,अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्य पाल सिंह व कार्यालय में उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा निरीक्षकगण उपरोक्त को प्रतीक चिन्ह देकर व पुष्पमाला पहनाकर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते हुए विदाई दी गई।