‘इक दिन बिक जाएगा, माटी के मोल, जग में रह जाएंगे, प्यारे तेरे बोल’। गायक मुकेश की आवाज में यह गाना लोगों को खूब भाया। उन्होंने अपने गानों से देश ही नहीं, विदेशों में भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। उन्होंने ‘जीना यहां मरना यहां’, ‘दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई’, ‘दोस्त-दोस्त न रहा’, और ‘मेरा जूता है जापानी’ जैसे मशहूर गाने गाए। भले ही मुकेश इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वह अपने गानों के जरिए लोगों के दिलों में जिंदा हैं। आज मुकेश की जयंती है। ऐसे में आइए जानते हैं मुकेश से जुड़े कुछ अनसुने किस्से।
मुकेश को इंजीनियर बनाना चाहते थे पिता
मुकेश बचपन से ही गायक बनना चाहते थे। उन्होंने मैट्रिक तक ही पढ़ाई की। पढ़ाई के दिनों में वह स्कूल के कार्यक्रमों में गाया करते थे। मुकेश के पिता जोरवर चंद माथुर, मुकेश को सिविल इंजीनियर बनाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने मुकेश की नौकरी पीडब्ल्यूडी में लगवा दी। हालांकि मुकेश के मन में गायक बनने का सपना जिंदा रहा। एक दिन उन्होंने अखबार में देखा कि मुंबई में कलाकारों की भर्ती निकली है। इसके बाद वह मुंबई चले गए। मुंबई पहुंचकर मुकेश को पांच साल बाद कामयाबी मिली।
पहली बार नाकाम होने पर लोगों ने छोड़ा साथ
मुकेश की बहन की शादी हो रही थी। इसमें गाने बजाने का भी प्रोग्राम हो रहा था। लड़के वालों की जिद पर मुकेश ने समारोह में एल के सहगल के कुछ गाने गाए। इस शादी में फिल्मी दुनिया से भी कुछ लोग आए थे। उन्होंने मुकेश की आवाज सुनी। इसके बाद उन लोगों ने मुकेश कि पिता से कहा कि वह मुकेश को फिल्मों में काम देना चाहते हैं। मुकेश के पिता ने हां कह दी। इसके बाद मुकेश ने पहली बार फिल्म ‘निर्दोष (1941)’ में गाना गाया और अभिनय किया। यह फिल्म नहीं चली। जिन लोगों ने मुकेश को काम के लिए बुलाया था, उन्होंने भी उनका साथ छोड़ दिया।
मुश्किलों से रिलीज हुआ पहला गाना
यह साल 1943 का दौर था। मुकेश ने अपने चचेरे भाई अभिनीत फिल्म ‘पहली नजर’ में ‘दिल जलता है’ गाना गाया। फिल्म के निर्देशक मजहर खान इस गाने को रिलीज नहीं करना चाहते। उनका कहना था कि मोतीलाल चुलबुले किरदार करते हैं। ऐसे में उन पर गंभीर गाना नहीं जचेगा। ऐसे में उन्होंने कहा कि अगर फिल्म में मुकेश के गाने को दर्शकों ने पसंद नहीं किया तो एक हफ्ते के बाद फिल्म से इस गाने को निकाल दिया जाएगा। लेकिन मुकेश का गाया गाना लोगों को पसंद आया। इसके बाद मुकेश ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
गानों के जरिए हिट कराई फिल्म
गायक होने के साथ मुकेश एक फिल्म निर्माता भी थे। उस दौर में वह ऐसे गायक थे कि अपने दम पर फिल्में हिट कराने की ताकत रखते थे। साल 1951 में आई फिल्म ‘मल्हार’ के प्रोड्यूसर खुद मुकेश थे। फिल्म के गानों को उन्होंने गाया। इसमें उनका साथ लता मंगेशकर ने भी दिया। फिल्म में बड़े कलाकार नहीं थे। इसके बावजूद ये फिल्म हिट रही। इस फिल्म के गाने बहुत मशहूर हुए, जिसकी वजह से यह फिल्म हिट रही।
शास्त्रीय गायन में किया कमाल
लोगों की धारणा थी कि मुकेश शास्त्रीय गीत नहीं गा सकते हैं। मुकेश को एक बार शास्त्रीय गाना गाने का मौका मिला। इस गाने को रिकॉर्ड करने के लिए वह मर्सिडीज से स्टूडियो आए। यह देखकर स्टूडियो में पहले से मौजूद शास्त्रीय गायकों ने कल्याणजी-आनंदजी से पूछा कि हम जैसे शास्त्रीय गायक बसों से चलते हैं, तो मुकेश जी मर्सिडीज से कैसे चलते हैं? इसके बाद मुकेश ने ‘चंदन सा बदन, चंचल चितवन’ गाना रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद कल्याणजी-आनंदजी ने बताया कि जब बिना ट्रेनिंग के ही मुकेश शास्त्रीय गाना गा सकते हैं, तो वह मर्जिडीज से ही चलेंगे।