पिछले दिनों पॉपुलर यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अभिनेत्री एली एवराम ने एक साथ एक कोजी फोटो पोस्ट की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। फैंस को लगा था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं और दोनों को इसके लिए लगातार बधाइयां भी मिल रही थीं। लेकिन जल्द ही सच्चाई सामने आई कि ये सब उनके नए म्यूजिक वीडियो ‘चंदनिया’ का प्रमोशनल स्टंट था। अब एली ने एक बार फिर सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए आशीष को अपना दोस्त बताया है।

एली ने आशीष के साथ शेयर किया वीडियो
दरअसल एली एवराम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ आशीष चंचलानी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में पहले एली नजर आती हैं, इसके कुछ ही देर बार आशीष दिखाई देते हैं और वीडियो के कैप्शन में एली ने लिखा है- द अन एक्सपेक्टेड फ्रेंडशिप। इसके अलावा एली ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें चाय के दो कप नजर आ रहे हैं। एक कप पर एली ने खुद का नाम लिखा है तो दूसरे पर आशीष लिखा हुआ है।

‘बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद’
इस तस्वीर को शेयर करते हुए एली ने लिखा है- बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद। इस तस्वीर में साथ भी एली ये बताने की कोशिश कर रही हैं कि आशीष और वो आपस में बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता है। एली के इन पोस्ट से साफ है कि उनका कोजी तस्वीर शेयर करने का सिर्फ एक ही मकसद था और वो था अपने गाने को प्रमोट करना।

एली-आशीष को किया था ट्रोल
दोनों को प्रमोशन वाली रणनीति का इस्तेमाल करने पर लोगों की खरी-खोटी सुननी पड़ी थी। जहां कुछ फैंस दोनों को रोमांटिक तस्वीर से भी नाराज नजर आए थे। कुछ यूजर्स ने तो एली अवराम को उनके ‘बॉडी काउंट’ को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि इस पर आशीष चंचलानी ने पहले तो इस मामले पर चुप्पी साधी हुई थी। इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट कर ट्रोल्स को फटकार लगाई। आशीष ने साफ कहा था कि ऐसे लोग उनके फैंस नहीं हैं और उनके कम्युनिटी की सोच ऐसी नहीं है। उन्होंने लिखा कि उनकी फैन फॉलोइंग पिछले 10 वर्षों से उन्हें जानती है और उनके विचारों से सहमत है।

By Editor