नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर की तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर दिए गए बयान के चलते उनके खुद की पार्टी में ही उनके लिए नाराजगी बढ़ गई है। ऐसे में इसका सबसे ज्यादा असर केरल कांग्रेस में देखने को मिल रहा है। जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद के मुरलीधरन और थरूर के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी सिलसिले में जब बीते रविवार को मुरलीधरन ने थरूर पर तंज कसा तो मंगलवार को कांग्रेस सासंद थरूर ने पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग हैं कौन? पार्टी में इनका पद क्या है?
बता दें कि थरूर के खिलाफ लगातार आग उगल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री के मुरलीधरन ने रविवार को कहा था कि जब तक शशि थरूर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अपना रुख नहीं बदलते, उन्हें तिरुवनंतपुरम में किसी भी पार्टी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अब हमारे साथ नहीं हैं, इसलिए उन्हें बहिष्कृत करने का सवाल ही नहीं उठता।
थरूर ने दी तीखी प्रतिक्रिया
मुरलीधरन के बयान पर थरूर ने मंगलवार को तीखी प्रतिक्रिया दी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसे बयान दे रहे हैं, मैं जानना चाहता हूं कि वे कौन हैं और पार्टी में उनकी क्या भूमिका है? उन्हें ऐसा कहने का अधिकार किसने दिया? उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी आलोचना इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में देश की सीमा पर हुई घटनाओं के संदर्भ में भारतीय सेना और केंद्र सरकार का समर्थन किया।
मैं अपने रुख पर कायम हूं- थरूर
थरूर ने साफ कहा कि मैं अपने रुख पर अडिग हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि देशहित सबसे ऊपर है। पार्टियां सिर्फ देश को बेहतर बनाने का माध्यम होती हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब कोई नेता राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर अन्य पार्टियों से सहयोग की बात करता है, तो उसकी अपनी पार्टी ही उसे अविश्वासी’ मान लेती है, जो बहुत बड़ी समस्या है।