नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 23-26 जुलाई को होने वाली विदेश यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने सारे सवालों के जवाब दिए। विदेश मंत्रालय ने भारत-ब्रिटेन के बीच होने वाले मुक्त व्यापार समझौते से लेकर खालिस्तानियों के मुद्दे तक हर सवाल का सिलसिलेवार ढंग से जवाब दिया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि दोनों पक्षों ने मुक्त व्यापार समझौते और अन्य मुद्दों पर बातचीत पूरी कर ली है।

पीएम मोदी की ब्रिटेन यात्रा पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि प्रधानमंत्री 23 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ चर्चा के लिए यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। वह किंग चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे। भारत और यूके दोनों के व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत की भी योजना है। पदभार ग्रहण करने के बाद से यह प्रधानमंत्री की यूके की चौथी यात्रा होगी।

उन्होंने कहा कि भारत-यूके साझेदारी को 2021 में एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी में बदला गया था और तब से नियमित रूप से उच्च स्तरीय राजनीतिक आदान-प्रदान हुए हैं। दोनों पक्ष इस साझेदारी को और भी उच्च स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विदेश मंत्री और उनके समकक्ष ब्रिटिश विदेश सचिव के स्तर पर नियमित रूप से बैठकें होती हैं। इसमें रणनीतिक मुद्दों, वित्तीय, आर्थिक, ऊर्जा-संबंधी मुद्दों के साथ-साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी से निपटने के लिए मंत्री स्तर पर कई अन्य संस्थागत तंत्र हैं।

विदेश सचिव ने कहा कि हमारा द्विपक्षीय व्यापार 2023-24 में 55 अरब डॉलर को पार कर गया। ब्रिटेन भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक भी है। इसका निवेश 36 अरब डॉलर है और दिलचस्प बात यह है कि भारत स्वयं ब्रिटेन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का एक बड़ा स्रोत है। हमारा वहां निवेश लगभग 20 अरब डॉलर है। रक्षा क्षेत्र में सशस्त्र बलों की तीनों शाखाओं के बीच नियमित बातचीत और अभ्यास होते हैं।

छह मई को हुई थी पीएम मोदी और स्टार्मर के बीच बात
ब्रिटेन-भारत मुक्त व्यापार समझौते पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि छह मई को प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के बीच बातचीत हुई थी। इसमें घोषणा की गई थी कि दोनों पक्षों ने मुक्त व्यापार समझौते और अन्य मुद्दों पर बातचीत पूरी कर ली है। तब से दोनों पक्ष एक-दूसरे के बहुत निकट संपर्क में हैं। हम आपको उचित समय पर इससे संबंधित अंतिम विवरण से अवगत कराएंगे।

By Editor