Thursday , October 10 2024

रामपुर व्यापारी के यहां हुई चोरी का खुलासा करने पर व्यापार प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधिकारियों को करेगा सम्मानित

व्यापार मंडल कार्यालय पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें जनपद के पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापार मंडल के लगातार अनुरोध करने पर ऐतिहासिक चोर गिरोह का खुलासा किया है। जिसमें रोशनबाग के आटा प्लांट व्यापारी श्री प्रवीण गुप्ता के घर हुई 20 लाख की चोरी सहित अन्य कई चोरियों का खुलासा हुआ। आटा प्लांट व्यापारी के घर हुई चोरी के बाद से ही व्यापार मंडल लगातार मीटिंग व बैठक का आयोजन व जिला पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देकर चोरियां खुलवाने की मांग कर रहा था। जिस पर कल शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त हुई। इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी द्वारा कहा गया। कि इस चोरी खोलने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को व्यापार मंडल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राज बहादुर यादव, सलविंदर विराट, मिलन सक्सेना, लालमन सैनी, महेंद्र सैनी, सुरेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल।