Wednesday , December 4 2024

आगरा पिनाहट में स्वास्थ्य विभाग ने गांव गांव में लगाऐ मेडिकल कैंप,395 मरीजो का किया परीक्षण

 

पिनाहट। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में वायरल फीवर व डेंगू के मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट अधीक्षक डॉ विजय कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्यौरी बीच का पुरा, पुरा नत्था,नगला भरी में वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की जांच के लिए मेडिकल कैंप लगाया । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्यौरी बीच क़ा पुरा में  स्वास्थ्य कैंप लगाकर वायरल बुखार से पिडित करीब 125 मरीजो की ,पुरा नत्था में 140 मरीजो की और नगला भरी में 130 मरीजो की जांच की गयी। जिसमें वायरल फीवर से पिडित मरीजो के ब्लड के नमूने लिऐ गये। और सभी मरीजो के ब्लड सैंपल जांच के लिऐ पिनाहट लैब भेज दिये हैं।शेष मरीजों को दवा वितरित की गई है।
वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया कि हमारे क्षेत्र के गांव की आशाएं ग्रामीणों को क्षेत्र में लगातार फैल रहे  डेंगू व वायरल फीवर के प्रति जागरूक कर रही हैं। ग्रामीण अपने घरों में व आस पास बारिश का गंदा पानी जमा न होने दें ।कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें ,बुखार आने पर लापरवाही न बरते, सरकारी हॉस्पिटल पर डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें ।झोलाछापों के इलाज से बचे हैं।बिना जांच के दवा न लें।