रायबरेली: बलरामपुर में हिंदू युवतियों का धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला थमा नहीं था कि अब रायबरेली में भी इस तरह का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती को धर्म परिवर्तन कर निकाह करने की धमकी दी। इसके एवज में 10 लाख रुपये का लालच भी दिया। सोमवार को युवती एसपी की चौखट पर पहुंची और अपना दर्द बयां किया। युवती की शिकायत पर एसपी ने सीओ डलमऊ को जांच के आदेश दिए हैं।
गदागंज इलाके की रहने वाली 21 वर्षीय युवती के मुताबिक ऊंचाहार के बहेरवा गांव निवासी मो. जुबैर मजार पर झाड़फूंक का कार्य करता था। वह झाड़फूंक कराने के लिए मजार पर कई दफा गई थीं। इस दौरान मो. जुबैर ने खुद को हिंदू बताया और उसका शारीरिक शोषण किया। साथ ही शादी करने की बात कही। अश्लील वीडियो भी बना लिया। अश्लील वीडियो दिखाकर जुबैर से ब्लैकमेल करता था। बाद में आरोपी के मुस्लिम होने की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया और गदागंज थाने मेंं घटना की शिकायत किया। 22 अप्रैल 2025 को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, एसएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करके पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था।
पीड़िता के मुताबिक अब आरोपी जेल से छूट आया है। आरोपी कई लोगों के माध्यम से कहलवा रहा है कि वह उनसे धर्म परिवर्तन करके निकाह कर लें। इसके बदले 10 लाख रुपये देंगे। ऐसा न करने पर आरोपी जानमाल की धमकी दे रहा है। इससे वह घबराई हुई हैं। पीड़िता ने एसपी से प्रकरण की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने सीओ डलमऊ से प्रकरण की जांच करके मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा है।
लेटर भिजवाकर मनाने की कर रहा कोशिश
पीड़िता के मुताबिक आरोपी अपने कुछ परिचित लोगों के माध्यम से उन्हें लेटर भेजकर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने की कोशिश कर रहा है। लेटर में आरोपी ने लिखा है कि हम तुम से निकाह करना चाहते हैं। तुम धर्म परिवर्तन कर लो। युवती के लेटर को पुलिस ने कब्जे में लिया है। उधर, बताया जाता है कि माता-पिता भी युवती को घर पर नहीं रख रहे हैं। अब युवती कहां जाए, यही सोचकर वह परेशान है। ऊपर से आरोपी उसे निकाह करने की धमकी दे रहा है।
सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहवार का कहना है कि दो माह पहले युवती की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को पकड़कर जेल भेजा गया था। युवती की तरफ से जो आरोप लगाए गए हैं, उसकी जांच कराई जा रही है। जांच में पीड़िता की शिकायत सही निकली तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।