साल 2018 में आई जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर अभिनीत फिल्म ‘धड़क’ की अगली कड़ी के रूप में फिल्म ‘धड़क 2’ आज शुक्रवार 01 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म जातिवाद के मुद्दे पर आधारित है। सिद्धांत चतुर्वेदी नीलेश की भूमिका में हैं। वहीं, तृप्ति डिमरी ने विधि का रोल निभाया है। इनकी प्रेम कहानी में जाति बाधा बनकर खड़ी होती है। दोनों सितारों के अभिनय की तारीफ हो रही है। जानिए दर्शक क्या कह रहे हैं?
तृप्ति-सिद्धांत के अभिनय ने जीता दिल
शाजिया इकबाल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धड़क 2’ को धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म को नेटिजन्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। सिद्धांत ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। वहीं, तृप्ति डिमरी का आत्मविश्वास दर्शकों को पसंद आया है।
दिल और दिमाग दोनों छूती है फिल्म
फिल्म की कहानी भी दर्शकों को पसंद आई है। एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ कहानियां दिल को छूती हैं और कुछ दिमाग को, मगर ‘धड़क 2′ दोनों को छूती है। जातिवाद का मुद्दा शहरों में भी देखने को मिलता है। यह फिल्म ईमानदारी से यह हकीकत बताती है।’
किरदार में ढल गईं तृप्ति
नेटिजन्स तृप्ति की तारीफ में लिख रहे हैं, ‘तृप्ति ने विधि का किरदार इतनी खूबसूरती से अदा किया है कि वे पूरी तरह उसमें ढल गई हैं’।