Tuesday , September 26 2023


21 साल बाद देश की बेटी ने पूरा किया ये अधूरा सपना, लोग बोले- ‘हर भारतवासी खुद को विजेता महसूस कर रहा है’

टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में पदक का भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया और रजत पदक जीतकर देश का खाता भी खोला.चानू ने 49 किलोग्राम महिला वेटलिफ्टिंग कैटगरी में यह सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

मीराबाई स्नैच और क्लीन एंड जर्क राउंड मिलाकर कुल 202 किलो वजन उठाकर पदक पक्का किया. समूचे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी सोशल मीडिया पर #MirabaiChanu टॉप ट्रेंड कर रहा है. लोग इसी समूचा देश उन्हें इसी हैशटैग के साथ बधाई दे रहा है.

भारत ने इस बार 127 एथलीटों के साथ ओलंपिक में अबतक का अपना सबसे बड़ा दल भेजा है। भारत की तरफ से 20 खिलाड़ी और छह अधिकारियों के साथ कुल 26 सदस्यीय भारतीय दल ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया।

उद्घाटन समारोह में हॉकी से 1, मुक्केबाजी से 8, टेबल टेनिस से 4, जिमनास्टिक से 1, तैराकी से 1, नौकायन से 4, तलवारबाजी से 1 खिलाड़ी है, जबकि दल में छह अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *