Saturday , July 27 2024

कोरोना के खतरे को कम करने व टीकाकरण को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने किया ‘हर घर दस्तक’ अभियान का आगाज

कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण को गति देने के लिए केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर सोमवार से ‘हर घर दस्तक’ अभियान का आगाज करने जा रही है।

मेडिकल टीम हर घर जाकर दस्तक देगी और जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं ली है या दूसरी खुराक लेने नहीं पहुंचे हैं, उनके पूर्ण टीकाकरण की जिम्मेदारी टीम की होगी।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने हाल में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक में अभियान की जानकारी साझा की थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने  कहा कि जिन जिलों में पचास फीसदी से कम लोगों ने पहली खुराक ली है और दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या भी कम है, उन्हें इस बैठक में शामिल किया गया है।

यह दिल्ली के सदर बाजार का हाल है, जहां दिवाली की खरीदारी के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। त्योहार के उत्साह में लोगों को न अपनी जान की चिंता है, न ही अपनों की परवाह। धनतेरस के एक दिन पहले लापरवाही का ऐसा आलम देश के ज्यादातर शहरों में देखने को मिला।