Saturday , July 27 2024

इटावा पुलिस द्वारा मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय शातिर बदमाशों को पकड़ा

  1. इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में अन्तरजनपदीय चैन लूट/ स्नैचिंग करने वाले 03 शातिर बदमाशों को लूटी हुई चैन, फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल, नगदी व अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार ।*

*जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी/ सर्विलांस टीम व थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड में अन्तरजनपदीय चैन लूट/ स्नैचिंग करने वाले 03 शातिर बदमाशों को लूटी हुई चैन, फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल, नगदी व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया ।
दीपावली एंव अन्य त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार अपने- अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर गश्त व संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 04.11.2021 को थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस एवं एसओजी/ सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत दतावली नहर पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान एक काली पल्सर पर सवार 03 व्यक्ति लोकासाई नहर पटरी की तरफ से आते हुए दिखाई दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल को पीछो की ओर मोडकर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम को मोटरसाइकिल सवारों पर संदेह होने पर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उनका पीछा किया गया । पुलिस टीम से अपने आप को घिरता हुआ देखकर मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया जिसमें पुलिस टीम बाल- बाल बच गई । पुलिस टीम द्वारा स्वयं का बचाव करते हुए मोटरसाइकिल सवारों की घेरबंदी कर उन्हे दतावली नहर पुल से लोकासाई जाने वाली नहर पटरी पर हनुमान मंदिर के पास पकड लिया गया ।

पुलिस टीम द्वारा पकडे गये तीनों मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से असलहा, नगदी व पीली धातु की चैन बरामद की गई । पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों से मोटरसाइकिल, असलहा व बरामद चैन के संबंध में प्रपत्र मांगने पर उक्त व्यक्ति कोई भी प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे । पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल पर लगी नम्बर प्लेट की मोबाइल एप के माध्यम से जानकारी करने पर नम्बर प्लेट फर्जी पायी गयी । पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों से कडाई से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि हम लोग इन्ही अवैध असलहों तथा इसी मोटरसाइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर लूट/ चोरी आदि घटनाएं कारित करते है एवं लूटे हुए सामान को उचित दाम व ग्राहक मिलने पर बेचकर रूपयों को आपस में बांट लेते हैं ।
अभियुक्तों द्वारा लूट की निम्न घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया हैं-
1. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 20.10.2021 को थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत भरथना चौराहे के पास गली नं0 2 से एक महिला के गले से चैन की लूट की थी जिसके संबंध में थाना फ्रेंड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 407/21 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था । जिसे अभियुक्तों के पास से तलाशी के दौरान बरामद किया गया ।
2. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 02.11.2021 को थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत कोकपुरा के पास शगुन वाटिका वाली गली से एक महिला की चैन की लूट की गई थी जिसके संबंध में थाना फ्रेंडस कालोनी पर मु0अ0सं0 420/21 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 02.11.2021 की घटना में लूटी गई चैन को बेचकर रूपयों को आपस में बांट लिया गया था जिनमें से अभियुक्त अतेन्द्र व जगतनारायण के पास से पुलिस टीम द्वारा 5000/- रुपयों की बरामदगी की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अतेन्द्र यादव पुत्र राजेश निवासी आरटीओ ऑफिस काशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन इटावा ।
2. जगतनारायण मिश्रा पुत्र वीरेन्द्र निवासी मोतीझीत अस्पताल परिसर थाना सिविल लाइन इटावा
3. अजय रावत पुत्र विजय निवासी सरैया तिराहा थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
*बरामदगी-*
1. 5000/- रूपये नगद
2. 01 चैन पीली धातु (लूटी हुई)
3. 02 अवैध तमंचा 315 बोर
4. 01 खोखा व 03 जिंदा कारतूस 315 बोर
5. 01 अवैध चाकू
6. 01 मोटरसाइकिल पल्सर रंग काला (फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई)
*आपराधिक इतिहास-*
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अजय रावत पुत्र विजय रावत निवासी सरैया तिराहा थाना सिविल लाइन जनपद इटावा

आपराधिक इतिहास अभियुक्त जगत नारायन उर्फ बॉबी पण्डित पुत्र वीरेन्द्र मिश्रा निवासी चिकित्सालय परिसर मोतीझील थाना सिविल लाइन जनपद इटावा

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अतेन्द्र यादव पुत्र राजेश यादव निवासी आरटीओ कालोनी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा