Tuesday , March 28 2023

Flipkart पर लांच हुआ Realme GT 5G का टीजर, ये होगा संभव मूल्य व फीचर्स

 रियलमी  कंपनी अपने नए स्मार्टफोन रियलमी जीटी 5G को भारतीय मार्केट में 18 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। कुछ लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme GT 5G स्मार्टफोन की कीमत 45,000 से 50,000 रुपये के बीच हो सकती है।

कंपनी की ओर से अभी तक फीचर्स और कीमत की कोई जानकारी नहीं दी गई है।एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Flipkart पर रियलमी जीटी 5G का टीजर जारी कर दिया गया है।

GT 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल किया जा सकता है। जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर (Sony IMX682), 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल किया जा सकता है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Realme GT 5G, Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके साथ ही पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा इसमें डुअल-मोड 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS जैसे फीचर्स शामिल किये जा सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *