Wednesday , April 24 2024

इटावा मे पन्द्रह फूट लम्बे अजगर को प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया

इटावा-बकेवर थाना क्षेत्र के लखना रेंज वन्य क्षेत्र में भारी बारिश के बाद अजगरों का निकलना शुरू हो गया है,वन्य क्षेत्र में एक 15 फुट केअजगरको लोगों ने देखा और वन विभाग को जानकारी दी वन रेंज अधिकारी विवेकानंद दुबे ने अपने सहयोगियों के भारी भरकम अजगर को सुरक्षित पकड़ने से सफलता पाई 15 फुटलम्बे विशाल अजगर को देखने के लिए आस पास के लोगो की भीड़ जमा हो गई वन्य अधिकारियो का कह आ है कि भारी बारिस की बजह से इनके जीवो के घरो में पानी भर गया है निसकी बजह से ये वाहर निकल रहे है लोग सावधानी बरतें और कहीं भी कोई भी सांप या अजगर दिखाई दे तो तुरन्त बन बिभाग को सूचित करें