Tuesday , December 10 2024

इटावा मे वन दरोगा के खिलाफ ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

दानिश अली

ग्रामीणो का आरोप वन दरोगा डिप्टी सिंह अपने दो साथियों के साथ मिलकर 5 अगस्त को कमला,सोवरन,सुम्मी लाल, श्रीपत के साथ गाली गलौंच व लाठियों से पीटा जिससे सभी पीड़ित घायल होगए,

इकदिल के बराखेड़ा क्षेत्र में यमुना नदी में बाढ़ आ जाने के कारण ग्रामीण घरों से अपना समान निकालकर रहे थे तभी वन दरोगा और उसके साथियों ने ग्रमीणों को पीटा,

पीड़ितों की मांग है डिप्टी सिंह पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाए।