Thursday , June 1 2023

फिरोजाबाद में चार लाख के लालच में ढाई हजार गवाएं

नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद थाना उत्तर के छंगामल के बाग स्थित एक बैंक बुधवार की दोपहर पैसे जमा करने गए युवक को दो युवकों ने सम्मोहन प्रक्रिया अपनाते हुए 4 लाख रुपए का लालच दिया और उससे ₹25000 लेकर फरार हो गए युवक को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है
थाना उत्तर के ककरउ निवासी राहुल पुत्र विजेंद्र बुधवार की दोपहर छंगामल के बाग स्थित बैंक ऑफ इंडिया मैं 25000 रुपए जमा कराने गया था युवक के भाई प्रवेश ने बताया कि राहुल ने रुपए जमा करने के लिए सिलिप भी भर ली थी तभी दो युवक उसके पास आए जिन्होंने ₹400000 का उसे यह कहते हुए लालच दिया ₹25000 जमा कर तुम क्या कर लोगे यह रुपए हमें दे दो हम तुम्हें तुरंत ही ₹400000 देंगे इसी मत दो बातों ही बातों में उसे बैंक से बाहर ले आए और सम्मोहन प्रक्रिया अपनाकर उसे कुछ छुड़ाकर ₹25000 लेकर फरार हो गए और उसके हाथ में खाली कपड़े का बंडल दे दिया जब कपड़ा खोलकर देखा तो उसमें कुछ नहीं था प्रवेश का कहना है उन्होंने राहुल को कुछ सुधा दिया जिससे वह बेहोश हो गया सूचना मिलते ही परिजन भी वहां पहुंच गए और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *