Thursday , October 10 2024

इटावा के बकेवर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

तरून तिवारी

बकेवर इटावा।
वीती रात्रि करीब ,10 बजे नेक्सा मोटर कम्पनी से नौकरी करके लौट रहे एक युवक की बकेवर हाइवे पर पूनम ढावा के सामने ट्रक की टक्कर से हुई मौत। युवक का नाम अवनीश दीक्षित उर्फ बिट्टू पुत्र दिलीप दीक्षित उम्र २६ वर्ष निवासी ग्राम नन्दपुरा बकेवर है। ट्रक फरार हुआ।