Sunday , October 6 2024

इटावा के बकेवर क्षेत्र में आयुष द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

तरुन तिवारी

बकेवर इटावा।
यमुना नदी के जलस्तर पर बाढ आने बाले गाँव कछपुरा,लखनपुरा में आयुष आपके द्वार का आयुर्वेदिक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बाढ में फसे ग्रामीणों को दबायें बितरित की गयी।
ग्राम पंचायत टकरुपुर के मजरा कछपुरा,लखनपुरा में ग्राम प्रधान आशाराम उर्फ विकास की देखरेख में जलभराव में घरों में फसे रहे लोगों को आयुष आपके द्वार के द्वारा निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन डा धर्मेन्द्र राजपूत सैफ ई,डा नीलम,डा संतोष कुमार के द्वारा ग्रामीणों का चैक अप करके दवाएं बितरित की गयी। जिसमें कुछ ग्रामीण बुखार,खांसी,जुकाम,बदन दर्द से पीडित थे। जो कि जलभराव से अपने घरों में कैद रहे। इसके बाद जब यमुना नदी में पानी कम हुआ तब जलभराव समाप्त हुआ तो यह शिविर आयोजित होने पर इनके द्वारा दवाएं ली गयी