Friday , December 13 2024

इटावा में एटा के अपर जिला जज की कार में ट्रक ने मारी टक्कर दो घायल

सुबोध तिवारी

जसवंतनगर।
बुधवार रात एटा के अपर जिला जज की कार को तहसील भवन के समीप कोई अज्ञात ट्रक टक्कर मार कर चला गया जिससे उनकी कार के चालक व उसमें सवार एक अन्य स्टाफ को चोट आई है।
पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर में भर्ती कराया ।
विवरण के अनुसार एटा में तैनात अपर जिला जज खलीकुज्ज्मा इलाहाबाद से नेशनल हाईवे होते हुए एटा जा रहे थे तभी बुधवार रात लगभग साढे नौ बजे उनकी कार जब तहसील भवन के पास से गुजर रही थी तभी एक अज्ञात ट्रक जो कट से मुड़ता हुआ तेजी से जा रहा था उसने उनकी होंडा अमेज कार में टक्कर मार दी जिससे उनका चालक अमर सिंह व एक स्टाफ का व्यक्ति मो शकील अहमद घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर पर ले गए जहां इलाज किया गया।

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ट्रक के विरुद्ध दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की तफ्तीश कर रही है।