Thursday , October 10 2024

निबन्ध प्रतियोगिता में ज्योति ने प्रदेश स्तर पर किया शानदार प्रदर्शन

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर किया सम्मानित

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा समान की कक्षा 7 की छात्रा द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के विषय पर उत्कृष्ट निबंध लिखने पर प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन प्राप्त किया।बाद में छात्रा को विद्यालय में खंड शिक्षाधिकारी व स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया।
गुरुवार को मेरी उड़ान प्रतियोगिता में निबंध विधा में जनपद स्तर पर चयनित होकर प्रदेश स्तर में उत्कृष्ट प्रदर्शन प्राप्त करने वाली छात्रा ज्योति कुमारी पुत्री अशोक कुमार को सम्मानित किया गया। जो कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा सामान्य कक्षा सात की छात्रा है। स्कूल को शिक्षा महानिदेशक द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र को खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश यादव के द्वारा छात्रा को प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान किया गया। प्रमाण पत्र वितरित करते समय एआरपी टीम के सदस्य विनय कुमार एवं शरद यादव के द्वारा छात्रा से उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई दी गई एवं उसके मंगल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार एवं सहायक अध्यापिका कुमारी सारिका दुबे के द्वारा चयनित छात्रा को मिठाई खिलाकर अभिवादन किया गया। इस अवसर पर सभी संकुल शिक्षक मनीष कुमार, प्रदीप कुमार, राजवीर सिंह एवं सुभी चौहान सहित विद्यालय के सभी स्टाफ मौजूद रहे।