Saturday , December 2 2023


मैनपुरी में जैन समाज ने मनाया परोपकार दिवस

चिकित्सा कैंप, तीर्थंकर वाटिका, अहिंसा औषध्यालय, विरागोदय वाचनालय का हुआ उद्धघाटन
पंकज शाक्य

करहल/मैनपुरी- कस्बा करहल के पुराना थाना रोड स्थित श्री दिगंबर जैन पार्श्वनाथ जिनालय में 45 दिवसीय महा अर्चना विधान चल रहा है। मध्य प्रदेश शासन के राजकीय अतिथि मेडिटेशन गुरु विहसन्त सागर के 38 वें अवतरण दिवस के अवसर पर जैन समाज ने परोपकार दिवस के रूप में मनाया। बारह अगस्त को बारह प्रकार के भव्य उद्घाटन किए गए। विरागोदय वाचनालय, अहिंसा औषधालय, विहसन्त सभागार, तीर्थंकर वाटिका, विहसन्त भवन, मेडिकल कैम्प, वस्त्र वितरण, भोजन वितरण, वर्तमान चौबीसी, फल वितरण, त्रयवेदी जीर्णोद्धार व पर्यावरण संरक्षण के लिए 38 प्रकार के पौधे रोपण किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी अरविंद प्रताप यादव ने शिरकत की। मेडिकल कैंप आयोजन किया गया जिसमें पांच हजार से अधिक मरीजो का निःशुल्क इलाज पारस हॉस्पिटल के अनुभवी डॉ० अरिंजय जैन व डॉ० अमित जैन व उनकी टीम ने किया। इस अवसर पर राहुल अहिंसा,आलोक अहिंसा,संजय जैन दिल्ली, नवनीत रपरिया, हिमांशु जैन, मनीष जैन, भद्र कुमार जैन, निशांत जैन, विनय मुजवार, अबधेश जैन कल्लू, अवनीश जैन रपरिया, आदेश जैन हवेली, सुशील जैन लल्लन, जितेंद्र जैन, राजेश मुजवार, सुबोध रपरिया, मनोज रावत, सुशील जैन चिंटू, अमित जैन शास्त्री, आलोक बकेबरिया, हर्ष रपरिया, ऋषभ जैन व अन्य लोग मौजूद रहे।