Sunday , September 24 2023

मैनपुरी के किशनी में खेत में घूरा डालने पर हुई मारपीट

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- थानाक्षेत्र के गांव नगला गवे निवासी विनीता पाल पत्नी सरोजपाल ने तहरीर दी कि गुरूवार की सुबह वह अपने खेत में घूरा डाल रहे थे। तभी गांव के सुखबीर पुत्र प्रकाश पाल,प्रकाश पाल पुत्र हजारीलाल तथा रामलली पत्नी प्रकाशपाल ने आकर गालीगलौज शुरू कर दी। मना करने पर उक्त लोगों ने उनके साथ लाठी डण्डों से मारपीट की। उसके सर तथा अन्य जगहों पर चोटें आगई। चीखपुकार सुनकर गांव के लोग आगये और उन्होंने ही उसे बचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *