Thursday , December 12 2024

इटावा जसवंत नगर के महलई गाँव में जंगली जानवरों का आतंक

सुबोध पाठक

किसानों के बाड़े में जंगली जानवरों के हमले में एक बकरी की हुई मौत,एक घायल

जंगली जानवरों से निजात के लिए मदद की आस

जसवंतनगर। महलई गांव में भेड़ियों ने बकरियों पर हमला कर दिया जिससे एक बकरी की मौत हो गई जबकि दूसरा बकरा घायल हुआ जिसे पशु चिकित्सालय लाया गया।
बताया जा रहा है कि बीती रात सुधाकर शाक्य पुत्र स्व. रामदास शाक्य के बाड़े में बंधी बकरी पर भेड़िया ने हमला कर दिया जिससे बकरी की मौके पर ही मौत हो गई। रात को गांव के अंदर दो भेड़िए देखे गए हैं। दूसरी ओर सुखवीर शाक्य के बकरे पर हमला कर देने से बकरा चोटिल हो गया जिसे इलाज के लिये ब्लॉक स्थित पशु चिकित्सालय लाया गया था जहाँ इलाज किया गया। भेड़ियों के आतंक से गांव के लोग दहशत में हैं और प्रशासन से समस्या निजात की मांग की गई है।