Tuesday , December 10 2024

ट्रैफिक पुलिस के लिए शो पीस बना मास्क

 

मुँह की बजाय अपनी शर्ट की नेम प्लेट में लटकाया मास्क

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज- कोविड 19 नियमो की जिले के ट्रैफिक पुलिस सिपाही ही खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। अब मास्क लोग मुँह में न लगाकर उसे शो पीस बना रहे हैं और शर्ट की जेब मे लगा रहे हैं। आम जनमानस करे तो उस पर जुर्माना ही सकता है लेकिन इन जनाब को देखिए ये हैं कन्नौज के ट्रैफिक पुलिस सिपाही जो अपनी नाम लिखी प्लेट के पास मास्क लटकाकर कोविड 19 नियमो का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। इन्हें मुँह में मास्क लगाने में दिक्कत है।