Friday , December 13 2024

13 साल और 330 दिन की उम्र में ओलंपिक गोल्ड जीतने वाली निशिया मोमोजी आखिर कौन हैं ?

जापान की 13 साल की निशिया मोमोजी ओलंपिक के इतिहास में गोल्ड मेडल जीतने वाली सबसे कम उम्र की एथलीटों में से एक बन गई हैं. निशिया ने स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग कम्पटिशन में ये कारनामा किया है.

उन्होंने 1936 के ओलंपिक खेलों में 13 साल और 268 दिन की उम्र में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया था. निशिया स्केटबोर्डिंग कम्पटिशन में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं.

निशिया ने 13 साल और 330 दिन की उम्र में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने की उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने 15.26 के स्कोर के साथ ये खिताब जीता. ब्राजील की 13 वर्षीय रयासा लील ने 14.64 के स्कोर के साथ इस इवेंट का सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

ब्राजील की रयासा लील ने इस इवेंट का सिल्वर मेडल जीता हैं. रयासा की उम्र इस वक्त 13 साल 203 दिन हैं. अगर वो गोल्ड मेडल जीतने में सफल हो जाती तो मार्जरी गेस्ट्रिंग को पीछे छोड़ ओलंपिक के इतिहास में सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल जीतने वाली एथलीट बन जाती.