Sunday , September 24 2023

औरैया,कौशल वृदि प्रशिक्षण हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंम्भ

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया _विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष 2021-22 के अंतर्गत जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा ग्रामीण एवं शहरी दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों के दौरान कौशल विकास हेतु निःशुल्क छह दिवसीय कौशल वृदि प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुम्हार, राजमिस्त्री, सुनार एवं मोची व टोकरी बुनकर ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जो व्यक्ति उपरोक्त प्रकार का कार्य करते हो उनको ही प्रशिक्षण हेतु पात्र माना जाएगा। आवेदक मात्र उस व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए, इसमें जाति संबंधी बाध्यता नहीं है। उक्त योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन पत्र के साथ ग्राम प्रधान,अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा निकाय के वार्ड सदस्य का प्रमाण पत्र संलग्न होना अनिवार्य है। उक्त ट्रेडो से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन https://diupmsme.upsdc.gov.in पर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *