Wednesday , March 22 2023

नागरिकता को लेकर ट्रोल हुई अर्शी खान ने इंटरव्यू में किया ये खुलासा…

अर्शी खान ने कहा कि यह कठिन समय है। लोग मेरी नागरिकता पर सवाल करते हुए मुझे अनावश्यक रूप से निशाना बनाते हैं और ट्रोल करते हैं। वे मुझे भारत में रहने वाली पाकिस्तान की नागरिक समझते हैं। उन्होंने कहा कि इस कंफ्यूजन के कारण कई बार मेरा काम भी प्रभावित हुआ है।

बिग बॉस 14 की प्रतियोगी अर्शी खान ने अपनी नागरिकता को लेकर ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है। उनका कहना है कि मै भारतीय हूं और मेरे पास भारत सरकार द्वारा अनुमोदित सभी पहचान पत्र हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे अनावश्यक रूप से टारगेट करके ट्रोल किया गया। जिसकी वजह से मेरे काम को भी नुकसान हुआ। मुझे भारत में रहने वाली पाकिस्तानी नागरिक समझा जा रहा है, जिसके कारण मेरे काम को नुकसान पहुंच रहा है।

अर्शी खान ने खुद को पाकिस्तानी समझकर ट्रोल किये जाने को जीवन का दुखद अनुभव बताया। उन्होंने कहा, मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं भारतीय हूं। मेरे पास भारत सरकार द्वारा अनुमोदित सभी पहचान पत्र हैं। मैं पाकिस्तान से नहीं, बल्कि भारत से ही हूं।

उन्होंने कहा, मैं एक अफगानी पठान हूं, और मेरा परिवार यूसुफ ज़हीर पठान जातीय समूह से संबंधित है। मेरे दादा अफगानिस्तान से चले गए थे और भोपाल में एक जेलर थे। मेरी जड़ें अफगानिस्तान में हैं, लेकिन मैं एक भारतीय नागरिक हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *