Wednesday , December 4 2024

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल

बिछवां/मैनपुरी-   थाना क्षेत्र के गांव कुंजलपुर के समीप बाइक से राखी वैंच कर वापस लौट रहे एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसका एक पैर टूट गया और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की सूचना पर ग्रामीणों ने उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है

गांव रुदोनिया  खटाना निवासी धर्म सिंह पुत्र दरोगा सहारा क्षेत्र से राखी बेचकर अपनी बाइक से  गांव वापस आ रहा था। तभी कुंजलपुर गांव निकलने के बाद किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।