Tuesday , March 28 2023

इटावा के भरथना में बिजली की लाइन जोड़ने पर विवाद पांच घायल

 

अरुण दुबे  भरथना

कोतवाली क्षेत्र के सलैया (सिन्हुआ) गांव में रखे बिजली ट्रांसफार्मर से बिजली की लाइन जोड़ रहे पड़ोसी गांव के चार लोगों एक महिला सहित पांच लोगो को मारपीट कर घायल किया।पीड़ित ने चार नामजदों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाई की गुहार लगाई।

क्षेत्र के सलैया (सिन्हुआ) गांव के चरण सिंह पुत्र कायम सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि बृहस्पतिवार की शाम करीब 5 बजे गाँव मे रखे बिजली के ट्रांसफार्मर से पड़ोसी गांव मुबारकपुर के चार नामजद आरोपी जबरन बिजली की लाइन जोड़ रहे थे,रोकने पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए लाठी व धारिया से मेरे ऊपर हमला कर दिया,मुझे बचाने आई मां सूरजमुखी,पुत्र संजू,भाई प्रेम सिंह व गाँव के धर्मेंद्र के साथ भी मारपीट कर दी,जिससे सभी को चोटें आई है।घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *