Thursday , April 25 2024

इटावा के भरथना में खेत पर पानी लगाने को लेकर विवाद किसान घायल

 

अरुण दुबे भरथना

खेत पर पानी लगा रहे किसान को चार नामजद ने गाली गलौज कर फावड़ा व डंडों से मारपीट कर घायल किया।पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदेठी (बेर) के विमलेश कुमार पुत्र त्रिभुवन सिंह ने पड़ोसी गाँव टडा के भूरे,राजीव उर्फ लल्ला,सुधीश उर्फ छोटे व अनिरुद्ध कुमार पर आरोप लगाया है कि बृहस्पतिवार की शाम करीब 6 बजे वह अपने खेत मे पानी लगा रहा था,नामजद आकर गाली गलौज करने लगे,रोकने पर आरोपियों ने हाथ मे लिए फावड़ा व डंडों से मारपीट कर दी,जिससे सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटे आयी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

इसी मामले में दूसरे पक्ष के भूरे सिंह पुत्र जैसीराम निवासी टडा भरथना ने आठ लोगो के खिलाफ खेत मे पानी लगाने को लेकर मारपीट करने व बाद में एक राय होकर घर मे घुसकर परिवार की महिलाओं के साथ भी मारपीट करने व जेवरात ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है,जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।