Saturday , March 25 2023

फिरोजाबाद चोर ने पुलिसकर्मी के घर से नगदी व लाखों रुपए के जेवर उड़ाए

फिरोजाबाद चोर ने पुलिसकर्मी के घर से नगदी व लाखों रुपए के जेवर उड़ा

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में चोरों ने एक पुलिसकर्मी के घर धावा बोल दिया। चोर वहां से नगदी तथा लाखों रुपए कीमत के सोना चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी की।
नगला करन सिंह गली नंबर 5 निवासी दिनेश पुत्र हरिप्रसाद पुलिसकर्मी है। वह 112 थाना लाइनपार में तैनात हैं।
त्योहार पर उनके बच्चे अपने गांव गए हुए हैं। उनका गांव जनपद मथुरा में है। वह गुरुवार की रात ड्यूटी पर गए थे। खाली मकान देख चोरों ने दस्तक दे दी।
चोरों ने घर में घुसकर कमरे का ताला तोड़ दिया। कमरे में रखी अलमारी तथा संदूक के ताले तोड़ दिए।
चोर अलमारी में रखी नगदी तथा आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिसकर्मी ड्यूटी समाप्त कर घर आया तब घटना की जानकारी हुई।
चोरी का पता चलते ही वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी के बारे में जानकारी की।
फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर अपने तरह से चोरी की तहकीकात की। पुलिस चोरों के बारे में जानकारी करने का प्रयास कर रही है।
*इनसेट*
*चोर यह सामान चोरी कर ले गए*
फ़िरोज़ाबाद। चोर मकान से तीन चैन एक मंगलसूत्र एक अंगूठी 2 जोड़ी पायल एक करधनी नथ टीका तथा दो बेटियों के कुंडल चोरी कर ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *