Sat. Feb 8th, 2025

 

नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद नगर बुझाया मनीष असीजा एक और प्रयास सफल होता हुआ लोगों की नजर में आ रहा है उनके प्रयास से चंदवार गेट और दो अंडर पास बनाए जा रहे हैं जिसके फलस्वरूप लोगों को जाम से जल्दी मुक्ति मिल जाएगी
नगर विधायक मनीष अभियान शहर के विकास के लिए बहुत कुछ कार्य किया है इसी श्रंखला में चंद्र बार गेट पर लगने बाले लंबे जाम से मुक्ति जल्द ही मिलने वाली है जाम लगने से यहां के बाशिंदे बहुत परेशान थे विधायक ने बताया यह कार्य 12 करोड़ की लागत से किया जा रहा है अभी तक चंदवार गेट की पुलिया मात्र 3 मीटर की थी अब 4.5-4.5 मीटर की दो पुलिया बनने का कार्य शुरू हो गया है जिससे राम नगर श्याम नगर आजाद नगर नगला विष्णु संत नगर चंदवार गेट बड़ी छपेटी के लोगों को आवागमन नए सहूलियत मिलेगी अब जाम की स्थिति नहीं होगी और बरसात के दिनों में रेलवे लाइन पार करते समय अनहोनी से भी बचा जा सकेगा

By Editor