Wednesday , March 29 2023

इटावा प्रभात फेरी निकालकर राजीव गांधी को किया याद

आज पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी की जयंती एवं जय भारत महासंपर्क अभियान के अंतर्गत शहर के करमगंज, कटरा साहब खाँ, एवं कटरा शमशेर खान वाँर्डों में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी  विजय मिश्रा के सानिध्य में प्रभात फेरी निकालकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी  के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए इसके पश्चात सम्मानित पूर्व सैनिक, शिक्षामित्र, सफाईकर्मी तथा आशाबहू को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव जिला प्रभारी विजय मिश्रा ने कहा कि राजीव  द्वारा किए गए कार्य एवं सूचना तकनीक में दिए गए उनके योगदान से आज देश विकास के नए मानकों को छू रहा है और इस देश का युवा सदा उनका ऋणी रहेगा। जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि राजीव  विकास और शांति दोनों के प्रबल समर्थक थे और उन्होंने विश्व शांति के लिए देश की सेनाओं को अन्य देशों में भेज कर कांग्रेस की असली विचारधारा जो अहिंसा पर टिकी है उसे मजबूत बनाने का कार्य किया। शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि राजीव  ने पंचायती राज युवा वोटर एवं औद्योगिक क्रांति लाने में विशेष योगदान दिया जिस कारण देश का लोकतंत्र तथा अर्थ तंत्र मजबूत हुआ और युवाओं को लोकतंत्र में प्रतिभा निखारने के अवसर प्राप्त हुए। इस अवसर पर एन.एस.यू.आई. राष्ट्रीय सचिव प्रशान्त तिवारी, वाचस्पति द्विवेदी, संजय तिवारी,हंशमुखी शंखवार, मयंक तिवारी, अरुण यादव, कमलेश वर्मा,सरवर अली, यासीन राईन, अवनीश वर्मा, आनन्द वर्मा, आसिफ जादरान, वाँर्ड अध्यक्ष रौनक खान, अमन दुबे, बन्टू प्रजापति, सहित बडी संख्या में वाँर्डों के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *