Thursday , June 1 2023

भरथना शांति पब्लिक स्कूल में हुई मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता

 

अरुण दुबे

भरथना । शान्ती पब्लिक स्कूल नगरिया सरावा में रक्षा बंधन पर्व के उपलक्ष्य में राखी मेकिग एवं मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने उत्साहित होकर भाग लिया एवं कार्यक्रम को सफ़ल बनाया । विद्यार्थियों ने कागज, विभिन्न प्रकार के धागे, स्टोन, एयरबड्स, कॉटन, चार्ट पेपर, बीज, दालें, चावल व अन्य सामान का इस्तेमाल कर स्कूल में ही सुंदर राखी तैयार की। बच्चों ने स्वतंत्रा दिवस के उपलक्ष्य में भी तीन रंगों से सजी राखियां भी तैयार की। तीन रंगों की राखी बनाते हुए बच्चों ने देशभक्ति की झलक भी दिखाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हरि नारायण चतुर्वेदी ने बताया कि बहन व भाई की भावनाओं के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन 22 अगस्त को है इस त्यौहार का आनंद तब आता है जब बहनें अपने भाईयों के लिए खुद राखी तैयार करती है। उनके स्कूल में पढ़ने वाले लड़के व लड़कियों ने स्कूल में राखियां तैयार की है, यही राखियां इस बार भाईयों की कलाई पर सजाएंगी। चेयर पर्सन डॉ मृदुला कठेरिया ने अपने संदेश में कहा है कि राखी त्यौहार ही नहीं बल्कि अपनी बहनों व भाईयों की याद करने का भी एक भावुक दिवस है। राखी इलेक्ट्रॉनिक हो, डिजाइनर या डाक द्वारा भेजे गए चार धागे, मुख्य बात रक्षा बंधन के पीछे छिपे बहनों के परस्पर विश्वास, दायित्व, कर्तव्य, निष्ठा और छिपे स्नेह की है। जिसको किसी भी तरह से कम करना मुश्किल होता है।
इसी क्रम में मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता मे प्रतिभागी छात्रों ने मनमोहक एव आकर्षक मेंहदी डिज़ाइन बनाकर मेंहदी प्रतियोगिता मे अपना हुनर दिखाया। मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन शालिनी शर्मा एव रिया सोनी ने किया। इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान खुशी , द्वितीय स्थान आकांक्षा , तृतीय स्थान शिवानी ने प्राप्त किया। राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन दीक्षा त्रिवेदी एवं अर्चना तिवारी ने किया इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान हार्दिक और शिवानी , द्वितीय स्थान हषृ और देवराज , तृतीय स्थान दीक्षा और आंशिक ने प्राप्त किया।
इस पर अवसर अरुण तिवारी, मनीष पोरवाल, नीरज यादव, शिव प्रताप, प्रीति चतुर्वेदी, विजय कुमार, योगेन्द्र शाक्य, मंजू वर्मा एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *