Sunday , September 24 2023

उसराहार पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर डोली को किया गिरफ्तार

अनिल गुप्ता

इटावा ऊसराहार का टाप टेन हिस्ट्रीशीटर डौली यादव पुलिस ने उस समय दबोच लिया जब वह नशीले पाउडर की सप्लाई करने जा रहा था पुलिस ने 140 ग्राम अल्फाजोलिम पाउडर बरामद किया है

ऊसराहार पुलिस ने शनिवार को उस समय बडी सफलता पाई जब इटावा के टाप टेन अपराधियों मे शामिल डौली को मुखबिर की सटीक सूचना पर दबोच लिया थानाध्यक्ष तेजसिंह ने बताया गश्त के दौरान नगरिया यादवान से समथर बंबा मार्ग पर हिस्ट्रीशीटर के द्वारा नशीला पाउडर सप्लाई करने की सूचना मिली तो नगरिया यादवान के समीप पुलिस फोर्स ने हरिनारायण उर्फ डौली यादव निवासी दौलतपुर को दबोच लिया तलाशी लेने पर उसके पास से 141 ग्राम अल्फाजोलिम नशीला पाउडर बरामद किया गया उन्होंने बताया डौली पर दो दर्जन से अधिक संगीन मामले कई जनपदो मे दर्ज है इटावा मे भी वह कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है थानाध्यक्ष ने बताया डौली ऊसराहर थाने से ही एनडीपीएस की धारा मे दर्ज मुकदमे में पहले से वारंटी अभियुक्त भी है बताया जाता है डौली काफी शातिर है वह लूट के कई मामलो मे पहले ही प्रकाश में आ चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *