Friday , March 24 2023

औरैया मिशन शक्ति कार्यक्रम में महिलाओं को किया गया सम्मानित

ए के सिह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे मिशनशक्ति फेज-3 के शुभांरभ कार्यक्रम के अवसर पर ब्लाक अजीतमल में आयोजित महिला सम्मान समारोह का कृषि राज्यमन्त्री लाखन सिंह राजपूत, जिलाधिकारी औरैया शसुनील कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक औरैया अपर्णा गौतम द्वारा दीप प्रवज्ज्वलित कर शुभांरभ किया गया। जिसमें मिशनशक्ति के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। जिसमें फ्रन्टलाइन वर्कर महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है। साथ ही सभी महिलाओं को रक्षाबंधन के पावन पर्व के दृष्टिगत राखी व covid -19 के बचाव हेतु मास्क भी वितरित किए गए। इस अवसर पर जनपद औरैया में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक करने एवं उनकी सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं एंटी रोमियो टीम द्वारा अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *