Thursday , November 7 2024

इटावा के बकेवर में नहर में कूदे युवक को जिंदा बचाया

मनोज पांडे

बकेवर इटावा।
लबेदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक 20/08/ 21 को समय करीब 6:30 बजे शाम को संतोष कुमार पुत्र सोबरन सिंह निवासी पीपरीपुरा घार थाना लवेदी उम्र करीब 42 वर्ष पीपरीपुरा घार के सामने नहर में कूद गया था। जिसे गांव के लोगों के सहयोग से काफी खोजबीन के बाद नहर से जिंदा निकाल लिया गया है जोकि शराब के नशे में नहर में कूद गया था ।वही थाना प्रभारी लबेदी सुरेश चंद्र ने उसके घर ले जाकर परिजनों के सुपुर्द किया।