Tuesday , September 26 2023


कन्नौज: डीसीएम का नेम प्लेट बदल ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय ठगी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। गुरसहायगंज पुलिस ने अंतर्जनपदीय ठगी करने वाले गिरोह का आज पर्दाफाश किया और तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक डीसीएम भी गिरफ्तार की गई। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि अंतर्जनपदीय ठगी गिरोह के तीन सदस्य सद्दाम पुत्र सिरताज 30 वर्ष निवासी ग्राम इनायतपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर, विनोद पुत्र नन्हे पुत्र रामप्रसाद 28 वर्ष निवासी अहलादासपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर, रामजी पुत्र बाबूलाल निवासी 26 वर्ष अहलादासपुर थाना गोसाईंगंज जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया है जो प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अपना नाम बदलकर फ़र्ज़ी नम्बर प्लेट की गाड़ी, ट्रक, डीसीएम का प्रयोग करके ट्रांसपोर्ट से माल लादकर बेंच दिया करते थे। बाद में मोबाइल बंद कर देते थे। इनके विरुद्घ जनपद कन्नौज के अतिरिक्त अन्य जनपदों में भी अभियोग पंजीकृत हैं। इन तीनों अभियुक्तों द्वारा 23 जून को फ़र्ज़ी नम्बर प्लेट लगाकर जय दुर्गा ट्रांसपोर्ट कस्बा गुरसहायगंज से फ़र्ज़ी नाम पते व ट्रक नम्बर की बिल्टी बनवाकर आशीर्वाद कोल्ड स्टोरेज से 250 कुंटल आलू पटना बिहार के लिए भरकर ले जाकर गायब कर दिया। जिसके संबंध में थाना गुरसहायगंज पर 21 जुलाई को अवधेश गुप्ता पुत्र मन्नी लाल गुप्ता द्वारा तहरीर देकर मुकदमा अपराध संख्या 472/21 धारा 420, 406, 467, 468 बनाम ट्रक नम्बर यूपी 42 ए टी 9444 का चालक रामजी पता अज्ञात मोबाइल नम्बर 7018593538 के विरुद्घ पंजीकृत कराया जिसमे गुरसहायगंज पुलिस द्वारा सर्विलांस टीम द्वारा अभियुक्तों को मय डीसीएम के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *