Thursday , November 7 2024

गला घोंटू बीमारी से बचाने के लिए पशु पालन विभाग की ओर से गौशाला में गौवंशो का टीकाकरण किया गया

अरुण दुबे

भरथना

कस्वा के मोहल्ला जवाहर रोड़ स्थित अस्थाई गौशाला में  मंगलवार को पशुचिकित्सा अधिकारी भरथना डॉ सतेंद्र निगम व उनकी टीम द्वारा गौशाला में मौजूद   लगभग डेढ़ सैकड़ा से गौवंशो को गला घोटू बीमारी से बचाव को टीकाकरण किया गया। डॉ सतेंद्र निगम ने बताया कि पशुओं के एक बार टीका लग जाने के बाद वह साल भर तक गला घोंटू बीमारी से सुरक्षित रहते हैं।

टीकाकरण अभियान के दौरान डॉ युवराज सिंह,प्रमोद,श्याम विहारी,पवन सिंह,अमित कुमार, ऋषि,मनोज कुमार का विशेष उपस्थित रहे।

फ़ोटो