Wednesday , June 7 2023

आधा दर्जन करीब युवकों ने दुकान में घुसकर परचून व्यापारी के साथ जमकर की मारपीट

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन में परचून व्यापारी के साथ आधा दर्जन करीब युवकों ने जमकर की मारपीट।युवकों द्वारा परचून व्यापारी के साथ मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।हम आपको बता दें गोवर्धन कस्बे के बड़े बाजार में अलपेश अग्रवाल की दुकान है।जहां वह हर रोज की तरह दुकान पर बैठा था।तभी आधा दर्जन करीब युवक आये और दुकान पर बैठे व्यापारी के साथ मारपीट करने लगे।तब व्यापारी के पिता द्वारा युवकों को मारपीट करने से रोका तो वह युवक उस बुजुर्ग पिता के साथ भी मारपीट करने लगे।तभी आस पास के व्यापारी इकठ्ठा होकर आ गए।और परचून व्यापारी के साथ मारपीट कर रहे युवकों को मारपीट कर वहां से भगा दिया।वही पीड़ित व्यापारी ने थाने में पहुँचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *