Wednesday , December 4 2024

इटावा बकेवर पूर्व सांसद की पत्नी ने महिला की बाजरा की फसल को किया बर्बाद

तरुण तिवारी बकेवर

बकेवर इटावा।
बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नसीरपुर बोझा में पूर्व सांसद की पत्नी द्वारा दबंगई के चलते एक महिला की बाजरा की फसल को ट्रैक्टर से जोतवा कर नष्ट कर दिया है ।इस घटना के संबंध में ग्राम नसीरपुर बोझा थाना बकेवर निवासिनी रेखा देवी पत्नी सुनील कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है। कि दिनांक 20 अगस्त 2021 समय 8:00 बजे सुबह अपने खेत पर बाजरा की फसल की देखभाल कर रही थी तभी उसी समय वीनेश कुमारी पत्नी प्रेमदास कठेरिया ग्राम बिजौली थाना बकेवर अपने साथ शिवराम तथा सुनीता पत्नी शिव सिंह निवासी बरुआ बबीना थाना बिधूना जिला औरैया एक ट्रैक्टर लेकर आए तथा उसकी बाजरा की फसल को नष्ट कर दिया। जब मैंने रोका तो उक्त तीनों लोगों ने मुझे बुरी तरह लात घुसा से मारा पीटा तथा अपनी जान बचाकर किसी तरह अंदर घर में घुस गई। तथा घर के अंदर भी मारपीट करने लगे मेरे पति बचाने आए तो उन्हें भी मारा पीटा शोरगुल होने पर गांव के लोग इकट्ठे हो गए तथा इन दबंगों को ललकारा तथा उपर्युक्त लोग गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए तथा बाजरा की फसल को ट्रैक्टर से जोतकर लगभग ₹10000 ,दस हजार रुपया का नुकसान किया है ।वहीं थाना बकेवर को सूचना देने के बाद भी कोई पुलिस ने कानूनी कार्रवाई नहीं की है ।विपक्षी प्रभावशाली व्यक्ति होने से पीड़ित को न्याय नहीं मिल रहा है।वही पीड़ित ने मजबूर होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व न्यायालय की शरण ली।