Saturday , September 7 2024

अवर अभियंता के साथ चेकिंग को गई विजलेंस टीम के साथ मारपीट,अभद्रता करने पर तीन नामजद लोगों सहित 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ

अरुण दुबे

भरथना

प्रभारी/अवर अभियंता विधुत उपकेंद्र सुजीपुरा/काठमऊ गोविंद पोरवाल ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि क्षेत्र अंतर्गत विरौधी गाँव मे मंगलवार को वह बिजलेंस टीम के साथ बिजली चेकिंग कर रहे थे,इसी दौरान गांव के शैलेन्द्र त्रिपाठी,राजेंश दीक्षित व अरविंद कुमार के अलावा 10-15 अज्ञात लोगों ने एक राय होकर जान से मारने की नियत ने मेरा गला दबा दिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर सरकारी कार्य मे बाधा डालते हुए सरकारी कैमरा क्षतिग्रस्त कर दिया।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147,149,307,353,332,186,323,504,506,427 आईपीसी व 2/3 लोक संपत्ति क्षति निवारण के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है