Thursday , October 10 2024

गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी द्वार का उद्घाटन किया गया

दानिश अली

इटावा बुधवार को कुछ ही दूरी पर स्थित श्री दिंगबर जैन नवग्रह अहिंसा तीर्थ क्षेत्र मंदिर के मुख्य मार्ग पर इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी द्वार का उद्घाटन किया गया ।

इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी कर कमलों द्वारा व मंत्रोचार के साथ किया।

जिसमें इंजीनियरिंग पी० के० जैन अध्यक्ष संजू जैन संरक्षक आनंद जैन कार्यअध्यक्ष राजेंद्र जैन, महामंत्री नीरज जैन, विनोद जैन वोनू, कोषाध्यक्ष मंनू जैन, सह कोषाध्यक्ष अरविंद जैन, अनिल जैन, सुनील जैन, चैनसुखदास जैन, श्रीकिशन और समस्त ग्राम पंचायत के प्रधान उपस्थित रहे प्रमुख सागर स्कूल के सभी स्टाफ मौजूद रहा।