Thursday , June 1 2023

चूड़ी खरीदारी के लिए आए व्यापारी की कटी जेब दो लाख की नगदी पार

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद बुधवार समय सुबह 9:00 से 10:00 के बीच थाना दक्षिण क्षेत्र एचडीएफसी बैंक विमला टावर फिरोजाबाद के सामने की है
वाराणसी का चूड़ी व्यापारी संदीप जयसवाल पुत्र श्री बालमुकुंद जयसवाल फिरोजाबाद में चूड़ी की खरीदारी करने आए थे !
सुबह 9:00 बजे फिरोजाबाद बस स्टैंड पर उतरे थे और एक ई रिक्शा मैं बैठ गए जिसमें ई रिक्शा में पहले से ही दो लड़के जिसकी आयु लगभग 20 वर्ष थी ! उनके पास एक बैग था लड़के शामले कलर के थे चूड़ी व्यापारी की
जेब में ₹200000 नगद ( दो लाख रु)मौजूद थे 2000के100 नोट थे थोड़ी दूर चलने के बाद लड़के ने ठीक से बैठने को कहा और ब्योपारी की जैव काट दी व्यापारी ब्लू कलर की जींस पहने हुए था
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष बीएस गुप्ता,महामंत्री रीतेश अग्रवाल ने घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी, ब्योपार मंडल पदाधिकारी ने पुलिस प्रशासन से पूरी घटना कि खुलासा करने की मांग की
, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार को सूचना मिली व्यापार मंडल के पदाधिकारी थाना दक्षिण मैं पीड़ित व्यापारी की एफ आई आर दर्ज कराने पहुंचे! मौके पर महानगर अध्यक्ष विजय गुप्ता, महामंत्री मनोज हैदराबादी, युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी,मीडिया प्रभारी राहुल कुमार,अंकित अग्रवाल मोजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *