Friday , January 24 2025

इटावा एसपी सिटी को सम्मानित कर व्यापार मण्डल इटावा सदर ने दी विदाई

इटावा सदर के एस.पी.सिटी प्रशान्त कुमार प्रसाद का स्थानांतरण मुजफ्फरनगर एसपी क्राइम के पद पर हो जाने पर उ.प्र.उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल इटावा सदर के पदाधिकारियों ने उनके आवास पर जाकर उनके द्रारा इटावा में किये उत्कृष्ट कार्यो के लिये सम्मानित कर विदाई दी। इस दौरान व्यापार मण्डल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित, सदर संरक्षक आकाशदीप जैन बेटू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामिल कुरैशी, सचिव सैयद्द लकी, जैनुल आब्दीन आदि मौजूद रहे।