Friday , December 13 2024

इटावा भरथना ट्रैन के सामने कूदकर जान देने आई महिला को परिजन समझा बुझाकर सकुशल घर वापस ले गए।

 

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत स्थित रेलवे फाटक के नजदीक बृहस्पतिवार को एक महिला रेल पटरी किनारे खड़ी रही,देर तक कोई ट्रैन नही आने के कारण वह पटरियों के इर्द-गिर्द घूमती रही,इस बीच उसके कुछ परिजन मौके पर पहुच गए और समझा बुझाकर अपने साथ वापस घर ले गए।आसपास मौजूद लोगों के अनुसार महिला परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज होकर जान देने की मंशा से रेल पटरियों के किनारे आई थी।