Friday , March 29 2024

कन्नौज: कार्यप्रणाली में व्यापक सुधार लायें बैंक- डीएम

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सलाहकार समिति की बैठक में बैंक वार समीक्षा की।उन्होंने समस्त बैंकों को अपनी कार्यप्रणाली में व्यापक सुधार लाये जाने के निर्देश दिये। बैंक वार समीक्षा के दौरान कोटक महिंद्रा, इंडियन ओवरसीज, एक्सिस बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया की प्रगति औसत से कम होने की दशा में एलडीएम को संबंधित बैंकों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को शीघ्र लक्ष्य प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये। समाज कल्याण अधिकारी ने बैंकों की शिकायत करते हुए कहा कि बैंकों द्वारा योजनाओं में रुचि नहीं ली जा रही है। वह स्वयं लगभग 45 बैंकों में आवेदन के साथ गये और बैंकों की ओर से संतोषजनक उत्तर नही दिया गया जिसपर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई।
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर अजय मनीकटा द्वारा बताया गया की अब दस घंटे से ज्यादा किसी एटीएम में कैश आउट होने की स्थिति में दस हजार जुर्माना लगाया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर एन सिंह, सहायक महाप्रबंधक आर बी आई राकेश चंद्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक अभिषेक सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।