Sunday , September 24 2023

औरैया, बाईक सवार दम्पति आवारा जानवर से टकरा कर हुए घायल*

*औरैया, बाईक सवार दम्पति आवारा जानवर से टकरा कर हुए घायल*

*फफूँद,औरैया।* कस्बा के अछल्दा पाता बाईपास पर स्थित आलू मील के पास औरैया से से अपने घर वापस लौट रहे थे कि तभी अचानक कुत्ते से टकरा कर गिर गए स्थानीय लोगो ने घायल को प्राइवेट चिकित्सक के यहाँ भेज दिया। शनिवार की शाम लगभग छ बजे सोनू पुत्र राम अवतार निवासी बसौरा रामगढ़ थाना दिबियापुर अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ औरैया से वापस अपने घर जा रहा था जैसे ही अछल्दा पाता बाई पास पर पहुंचा अचानक बाइक के सामने कुत्ता आ जाने से बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से घायल दम्पति को प्राइवेट अस्पताल भिजवा दिया

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता