Wednesday , March 22 2023

इटावा *विद्युत उपकेंद्र चितभवन से विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी*

इटावा *विद्युत उपकेंद्र चितभवन से विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी*

● कल रविवार 8 मई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप्प,

भरथना,इटावा। विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता शिवेंद्र कुमार ने बताया कि दिनांक 8 मई दिन रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत उपकेंद्र चितभवन (गौरापुरा) से किरीब 7 घण्टे तक विद्युत सप्लाई पूरी तरह बन्द रहेगी।
विद्युत जे०ई०शिवेन्द्र कुमार के अनुसार बीते दिन तेज आंधी के कारण चितभवन गैस प्लांट के निकट छतिग्रस्त हुए विद्युत पोलों को बदले जाने के कारण 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र चितभवन गौरापुरा,कुशना,नगला ताल आदि विद्युत लाइन पर करीब 7 घण्टे का लगता शटडाउन रहेगा। इस बीच उपरोक्त लाइन की विद्युत सप्लाई पूरी तरह वाधित रहेगी। विद्युत उपभोक्ता विद्युत विभाग का सहयोग करें।