Friday , September 13 2024

बुजुर्ग माता पिता की अनदेखी की और शिकायत तो होगी सजा और देना होगा जुर्माना – सुलह अधिकारी कटारिया

पंकज शाक्य

मैनपुरी- मदर टेरेसा फाउंडेशन द्वारा एक कार्यक्रम राष्ट्रीय महासचिव सलमू खान व प्रदेश महिला सचिव उपस्थित हुई जिनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुलह अधिकारी देवेन्द्र कटारिया उपस्थित थे उन्होंने कहा कि अब बुजुर्ग माता पिता व वरिष्ठ नागरिक को उनके वारिस व उत्तराधिकारी उनकी सम्पत्ति पर कब्जा करने के बाद उनकी सेवा व देखभाल नही कर रहे है तो यदि उनकी शिकायत बुजुर्ग प्रशासनिक अधिकारी के पास करते हैं तो उन पर कार्यवाही हो कर तीन माह की सजा व जुर्माना हो सकता हैं यदि किसी वृद्ध की पेंशन , राशनकार्ड ,भरणपोषण की कोई शिकायत हैं तो उसकी सुनवाई की जा रही हैं और यदि किसी बुजुर्ग को आर्थिक रूप से घर मे रहने व कोई देखभाल न करने पर वह प्राधन व सभासद की रिपोर्ट लेकर मैनपुरी में जेल रोड पर स्थित वृद्धा आश्रम में रह सकते है जहाँ उनकी देखभाल अच्छी तरह से हो सकती हैं। राष्टीय महासचिव सलमू खान ने कहा कि जिले में यदि किसी वृद्ध की कोई शिकायत है और कोई बुजुर्ग अपने आपको बेसहारा समझ रहा है। तो हमारे सुलह अधिकारी के नम्बर 9719643585 पर शिकायत कर सकते है कार्यक्रम में नजीम अली, रेहान खान, अमित कठेरिया, अमन वर्मा, शमीम बानो आदि कार्यकताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।